छत्तीसगढ़ कबीर पंथी साहू समाज की बैठक संपन्न
मधु साहू ने कहा कबीराह, लबराह, चबराहा हमें नहीं बनना है हमे शुद्ध शाकाहारी कबीर पंथी बनना है

राजनांदगांव। सतगुरू सेवा संस्थान शंकरपुर में जिला कबीर पंथी समाज के बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे 4, 5 एवं 6 जनवरी 2019 में होने वाले वार्षिक अधिवेशन एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन और भवन का लोकार्पण ग्राम-सेमरिया रायपुर संबंध में आवश्यक चर्चा किया गया।
कबीर पंथी साहू समाज की अध्यक्ष मधु साहू, उनके उपस्थित में नियुक्त किये गये मधु साहू ने कहा कबीराह, लबराह, चबराहा हमें नहीं बनना है हमे शुद्ध शाकाहारी कबीर पंथी बनना है।
देश महासचिव संतोष साहू, प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया साहू छत्तीसगढ़ कबीर पंथी साहू समाज के उपाध्यक्ष कोमल दास, कोषाध्यक्ष चिंता राम साहू, महामंत्री लीलाधर साहू सियालाल साहू, उजय साहू, उबार दास सार्व, संचालन कर्ता कोमल दास साहू, ग्राम टोला गांव विजय साहू को सर्वसम्मति से जिला कबीर पंथी साहू समाज के सचिव ,नियुक्त किया गया।
हुलास दास साहू मोतीपुर निवासी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। चंद्रिका प्रसाद साहू, ग्राम बुधाटोला छुरिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कबीर पंथी साहू समाज के नियुक्ति किया गया।
मंथीर साहू, सोभित लाल साहू, प्रेम लाल साहू, आर.डी. साहू श्रीमती श्यामा साहू, श्रीमती सीता देवी साहू, महिला अध्यक्ष श्रीमती लता साहू, योगेश्वरी साहू, गया साहू, राजेश्वरी साहू ममता साहू, मंजूलता साहू, नैना साहू, दुकाला साहू, पंचवटी साहू, देवकी साहू, दया साहू, मेघूराम साहू, धनेश साहू, जीवन लाल साहू, कार्यक्रम को सफल बनाने का का अपील किया गया। यह जानकारी छत्तीसगढ़ कबीर पंथी साहू समाज के जिला कोषाध्यक्ष ने जानकारी दी।


