ग्राम भुरकोनी में हुई भाजयुमो पिथौरा ग्रामीण मंडल की बैठक
भाजयुमो पिथौरा ग्रामीण मंडल कार्यकारिणी की बैठक ग्राम भुरकोनी के साहू भवन में आहूत की गई थी

पिथौरा। भाजयुमो पिथौरा ग्रामीण मंडल कार्यकारिणी की बैठक ग्राम भुरकोनी के साहू भवन में आहूत की गई थी जिसमें अथिति के रूप में भाजपा के वरिष्ठ जिलामंत्री राधेश्याम अग्रवाल भाजयुमो के जिलाध्यक्ष धनेश नायक मण्डल के प्रभारी डॉ प्रकाश पटेल मंडल अध्यक्ष बह्मानंद पटेल उपस्थित थे।
जिलामंत्री अग्रवाल ने युवाओ मिलेनियम वोटरो को भाजपा के रीति नीति से अवगत कराकर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील कर प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने की बात कही,जिलाध्यक्ष धनेश नायक ने संबोधित करते हुए वालंटियर के बारे जानकारी देकर युवाओ को जोश के साथ काम करने को कहा,मंडल प्रभारी प्रकाश पटेल ने संबोधित करते हुए युवाओ को प्रतिदिन पार्टी के लिए समय देकर सरकार के लाभकारी योजनाओ को जनता बीच जाकर बताना है।
मंडल अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए युवाओ में ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष अभय शर्मा मंत्री लिपलेस चक्रधारी, लेखराम पटेल बलिंटियर प्रोग्राम के संयोजक प्रतीक पटवा, शक्ति केंद्र सयोंजक सहसयोजक,पदाधिकारी, कार्यकरिणी बड़ी संख्या में उपश्थित थी। मंच संचालन मंडल महामंत्री अजय नायक ने किया।


