ग्रामीणों की समस्या के समाधान को लेकर हुई बैठक
रामपुर माजरा गांव में क्राइम फ्री इंडिया फोर्स की टीम की महत्वपूर्ण बैठक हुई, बैठक का उद्देश्य गांव की अनेक समस्याओं को लेकर था

ग्रेटर नोएडा। रामपुर माजरा गांव में क्राइम फ्री इंडिया फोर्स की टीम की महत्वपूर्ण बैठक हुई, बैठक का उद्देश्य गांव की अनेक समस्याओं को लेकर था जिसमें मुख्य रूप से हमारे देश के पूरे संसार में नाम रौशन करने वाले भीम पहलवान अर्जुन अवॉर्डी के नाम पर जो स्टेडियम बनाया गया था आज उसकी हालत बहुत जर्जर हालत है।
ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुए कहां कि आज एक बहुत ही बड़ा दुख का विषय है। ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि आज तक भी गांव में श्मशान नहीं है और शहीद जो देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गए आज उनकी जहां पर मूर्ति लगी हुई है, वहां पर बहुत गंदगी फैली हुई है इन सब बातों पर क्राइम फ्री इंडिया फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान अमित भाटी ने कहा कि तत्काल प्रभाव से रामपुर गांव की सभी समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों से मिलकर गांव की समस्याओं का निस्तारण कराने का अस्वाशन दिया।
इस मौके पर मुख्य रूप से बालकिशन प्रधान प्रदेश अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, राज सिंह प्रधान कनारसी संगठन के युवा प्रदेश सचिव हरेंद्र बरसात महकार नागर, डॉक्टर अरविंद नागर, भीम सिंह भाटी, अजय भाटी, सुरेंद्र डाबरा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।


