मेरठ: पुलिस ने इनामी बदमाश को ढेर किया
उत्तर प्रदेश में मेरठ के सदर बाजार क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में मंसूर नाम के 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया
मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के सदर बाजार क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में मंसूर नाम के 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने आज यहां बताया कि जागृति विहार निवासी ऋषि कुमार कल रात अपनी कार से पल्लवपुरम इलाके के एक ढाबे से खाना पैक करवाने के बाद घर लौट रहा था।
इस बीच तीन सशस्त्र बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने उनकी कार रुकवा ली। एक बदमाश ने कार की खिड़की खोलकर उसकी कनपटी पर रिवाल्वर लगा दी। बदमाशों ने उन्हे पिछली सीट पर डाल दिया। इसके बाद बदमाश कार लेकर मेरठ शहर की तरफ चल दिए।
बदमाशों ने दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मिलांज मॉल से पहले उन्हे कार से नीचे फेंक दिया और दोनों कार लेकर परतापुर बाईपास की तरफ निकल गये।
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने उनका पीछा किया। रुड़की रोड पर स्थित गांधी बाग के पास पुलिस ने सामने से आ रही कार को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। कार घेरकर की गई पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोलियां लग गईं, जबकि दूसरा फरार हो गया।
घायल बदमाश को मेडिकल कालिज अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश की शिनाख्त सहारनपुर के बेहट निवास मंसूर उर्फ पहलवान के रूप में हुई। उस पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था। वह मुकीम काला का शूटर था। उसके खिलाफ लूट, हत्या और डकैती के कई मुकदमे दर्ज हैं।


