मेरठ: पावरलूम फैक्ट्री मे आग लगने से करोड़ों का माल स्वाहा
उत्तर प्रदेश में मेरठ के सरधना कस्बे में आज एक पावरलूम फैक्टरी में आग लगने से करोडों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के सरधना कस्बे में आज एक पावरलूम फैक्टरी में आग लगने से करोडों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
पुलिस के अनुसार कस्बे के मौहल्ला किला धर्मपुरा में असलम अंसारी की कालन्द रोड पर पावर लूम फैक्ट्री है।
सुबह करीब साढ़े पांच बजे बिजली के तारों में धुआं उठता देखे तमाम कर्मचारी फैक्टरी से बाहर निकल आये और इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी।
फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती कि इस बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
फायरब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया।
आग से फैक्ट्री में मौजूद 30 मशीनें, 6 चरखे और करीब 60 लाख रुपये का कपड़ा जल कर स्वाहा हो गया। प्रारंभिक पड़ताल में आग लगने कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया गया है।
दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि स्थानीय नगर पालिका के पम्प में पाइप न लग पाने के कारण फायरब्रिगेड गाड़ियों को पानी भरने में काफी समय लग गया वरना आग पहले ही बुझा ली जाती और इतना नुकसान नहीं होता।


