Top
Begin typing your search above and press return to search.

मेरठ बना खेल सामग्री बनाने का हब : योगी

बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचे। उन्होंने विक्टोरिया पार्क के भामाशाह पार्क में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में हिस्सा लिया

मेरठ बना खेल सामग्री बनाने का हब : योगी
X

मेरठ। बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचे। उन्होंने विक्टोरिया पार्क के भामाशाह पार्क में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान 517 करोड की 376 विकास परियोजनाएं जिसमें 185 परियोजनाओ का शिलान्यास किया। वहीं 191 परियोजनाओं का लोकार्पण बटन दबाकर किया गया।

विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 3, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत 2, एक जिला एक उत्पाद वित्त पोषण योजनान्तर्गत 3, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत 5 तथा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 5, कुल 18 लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से चौक/चाबी वितरित की गयी। विद्यालयो के छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर उद्योग पर आधारित लघु फिल्म 'विकास के पथ पर बढ़ता उत्तर प्रदेशÓ दिखाई गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा ने कहा कि मां गंगा और मां यमुना का आशीर्वाद इस पावन धरा पर सदैव बरसता है और बाबा औघडनाथ की कृपा के साथ ही मेरठ जनपद ने एक नई पहचान बनायी है।

उन्होंने कहा कि मेरठ भूमि की अपनी एक पौराणिक पहचान है। आज से पांच हजार वर्ष पूर्व मेरठ के हस्तिनापुर में ही भारत का इतिहास रचा गया। यह एक ऐतिहासिक भूमि है, पौराणिक भूमि है, भारत के इतिहास को लिखने वाली भूमि है और आजादी की लड़ाई के दौरान भारत के इतिहास को बनाने वाली भूमि है, स्वतंत्र भारत में अपने स्किल के माध्यम से एक नई पहचान दिलाने वाली धरती भी है। उद्यम एवं रोजगार के संबंध मे मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ हस्तशिल्पि और कारीगरों के प्रयास से मेरठ स्पोर्टस सिटी के रूप में विकसित हुआ है।

आज दुनिया के अंदर कोई भी खेल हो, खेल सामग्री कहीं मिलती है और उसका कहीं निर्माण होता है तो वह मेरठ में बड़े स्तर पर होता है तथा मेरठ खेल एवं खेल सामग्री का हब बन चुका है। उन्होने कहा कि मेरठ की इन्हीं विशेषताओ को ध्यान में रखकर डबल इंजन की सरकार लगातार मेरठ एवं पश्चिमी उप्र के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

इस अवसर पर राज्यमंत्री जलशक्ति उप्र.दिनेश खटीक, सांसद मेरठ-हापुड राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यसभा संासद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, राज्यसभा संासद विजय पाल सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, सदस्य विधान परिषद डा.सरोजिनी अग्रवाल, सदस्य विधान परिषद श्रीचंद शर्मा, सदस्य विधान परिषद धर्मेन्द्र भारद्वाज, आयुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे, आईजी प्रवीण कुमार, एडीजी राजीव सब्बरवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ शशांक चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अधिकारीगण एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को बिना भेदभाव के दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना ग्रामीण क्षेत्र में ही नहीं शहरी क्षेत्रो में भी साकार हो रही है। यहां के शिक्षाविदो, उद्यमियो ने मेरठ को एजुकेशनल हब के रूप में बनाने की कार्यवाही को आगे बढाया है। राज्य सरकार, केन्द्र सरकार के साथ मिलकर वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कालेज की कार्यवाही को आगे बढा चुकी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it