मेरठ: शोरूम में लगी आग से करोड़ो का सामान जलकर राख
उत्तर प्रदेश में मेरठ के घनी आबादी वाले क्षेत्र खैरनगर में आज एक शोरूम में आग लग जाने से करोड़ो रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के घनी आबादी वाले क्षेत्र खैरनगर में आज एक शोरूम में आग लग जाने से करोड़ो रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
पुलिस के अनुसार खैरनगर क्षेत्र में निगार सिनेमा के पास देर रात करीब ढाई बजे फोम के गद्दों के एक शोरूम में आग लग गई। दुकान में रखे फोम के गद्दे, फैविकोल और कैमिकल ने आग पकड़ ली और आस पास के क्षेत्र को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस बीच आसपास के आवासीय क्षेत्र के मकानों को एहतियात के तौर पर खाली करवाना पड़ा।
मौके पर पहुंची 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। सुबह ऊपर से पानी के छिड़ाकव से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान आसपास के तमाम रास्तों पर ट्रैफिक को रोक दिया गया।
शोरूम मालिक अंकुर गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आग से कई करोड़ रूपये को सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।


