मेरठ: मुठभेड़ में 1 बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की मेरठ जिला पुलिस ने आज तड़के इंचौली क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया
मेरठ। उत्तर प्रदेश की मेरठ जिला पुलिस ने आज तड़के इंचौली क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इंचौली पुलिस को सूचना मिली कि तीन बदमाश मवाना से ग्राम श्यामपुर में लूट करने जा रहे हैं।
सूचना पर इंचौली और अन्य कई थानों की पुलिस ने उन बदमाशों को ग्राम महल के पास स्थित, ईंट भठ्ठे के किनारे मंसूरी की तरफ से आने पर रोक लिया।
खुद को घिरा देखा बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फरमान नामक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए।
पकड़े गये बदमाश फरमान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वह मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर का रहने वाला है। पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है ।


