मेरठ: सड़क दुर्घटना में कांस्टेबल समेत 3 की मौत
चेकिंग के दौरान तडके एक अनियंत्रित वैन दो पुलिसकर्मियों को रौंदते हुए सड़क पर खडे वाहन से जा टकराई जिससे एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई और दो गंभीर रुप से घायल हो गये
मेरठ। उत्तर प्रदेश मेें मेरठ के कंकरखेडा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आज तडके एक अनियंत्रित वैन दो पुलिसकर्मियों को रौंदते हुए सड़क पर खडे वाहन से जा टकराई जिससे एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई और दो गंभीर रुप से घायल हो गये ।
पुलिस सूत्रो ने यहां बताया कि आज तडके करीब तीन बजे दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंकरखेडा इलाके में डाबकाकट के पास दो कांस्टेबल वाहन चेकिंग कर रहे थे ।
इस दौरान दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार वैन ने दो कांस्टेबलों को रौंद देते हुए चेकिंग कर रहे वाहन को टक्कर मार दी । हादसे में चेकिंग कर रहे शामली निवासी कांस्टेबल राहुल की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसका साथी रुडकी (उत्तराखण्ड )निवासी मुन्तजिर गंभीर रुप से घायल हो गया ।
इसके अलावा वैन पर सवार सुधीर और नम्रता की मृत्यु हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल दोनों लोगों को गंभीर हालत में अस्प्ताल में भर्ती करा दिया गया है । दोनों की हालत नाजुक है ।


