Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजग के लिए सत्ता सेवा का माध्यम : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां कहा कि कांग्रेस और राजद के पास सिर्फ नाम और दाम का ही 'विजन' है, और यही कारण है कि आज झूठ और प्रपंच की राजनीति उनके लिए वजूद बचाने का एकमात्र जरिया बन गई है

राजग के लिए सत्ता सेवा का माध्यम : मोदी
X

बेतिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पास सिर्फ नाम और दाम का ही 'विजन' है, और यही कारण है कि आज झूठ और प्रपंच की राजनीति उनके लिए वजूद बचाने का एकमात्र जरिया बन गई है। उन्होंने महागठबंधन पर अप्रत्यक्ष रूप से निशना साधते हुए कहा कि इन लोगों की स्वार्थी राजनीति से अलग राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए सत्ता सेवा का माध्यम है।

बिहार के पश्चिमी चंपारण और वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में रामनगर के बंजरिया चीनी फार्म के मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने विपक्षी दलों के महागठबंधन को महामिलावटी बताते हुए कहा, "इन लोगों की स्वार्थी राजनीति से अलग राजग के लोगों के लिए सत्ता आपकी सेवा का माध्यम है। हमारी सरकार किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों, मजदूरों, हर वर्ग के लिए व्यापक काम कर रही है।"

उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, "ये लोग गरीब, आदिवासी और किसान के साथ धोखे का खेल खेलते हैं। इनसे सावधान होने की जरूरत है। ये ऐसे शातिर हैं कि फर्जी स्कीम भी वोट के लिए बेच देते हैं। मत भूलिए जब 10 साल पहले कांग्रेस ने कर्जमाफी का ऐलान किया था। उस समय किसानों का कर्ज था छह लाख करोड़ रुपये और इन्होंने माफ किया मात्र 52 हजार करोड़ रुपये। इसके बाद कैग की रिपोर्ट में पता चला कि 40 लाख ऐसे लोगों को पैसा बांट दिया गया, जो किसान थे ही नहीं।"

उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में गरीबों से फार्म भरवाए जा रहे हैं और फर्जी चेक छपवाए जा रहे हैं कि चुनाव के बाद आपको 72,000 रुपये मिलेंगे। यह नागरिकों का भारी अपमान है।

उन्होंने कहा, "महागठबंधन चार चरणों के मतदान के बाद अब हार के बहाने ढूंढ़ने लगा है। पहले महामिलावट वाले केवल मोदी को गाली देते थे, परंतु अब ईवीएम और चुनाव आयोग को भी गाली देने लगे हैं। यह हार के लिए जमीन तैयार करने का उनका तरीका है।"

मोदी ने कहा, "महामिलावटी नेता बिहार की जनता की सेवा नहीं करना चाहते हैं, बल्कि सत्ता पर काबिज होने के लिए एक साथ एकत्रित हुए हैं। उनके पास सिर्फ नाम और दाम का विजन है, और वे उसी के लिए सत्ता में आना चाहते हैं।"

महागठबंधन पर आरक्षण के नाम पर समाज में भेद पैदा करने का आरोप लगाते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि समाज में भेद पैदा करने के लिए ये बरसों से आरक्षण के नाम पर झूठ फैला रहे हैं।

उन्होंने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने थारू समाज को उसका हक दिया था और वर्तमान राजग सरकार ने किसी दूसरे का हक छीने बगैर, सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया। यह पहला मौका है कि कहीं से कोई आंदोलन नहीं हुआ।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस जितनी कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उतनी कम सीटों पर उसने कभी चुनाव नहीं लड़ा है।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस और उसके साथियों की यह स्थिति क्यों हुई है? इसका सीधा जवाब है विश्वसनीयता का संकट। वंश और विरासत से आपको एक कंपनी की कमान तो मिल सकती है, लेकिन चलाने के लिए 'विजन' कहां से लाओगे।"

मोदी ने कहा, "इनका इरादा बिहार की और देश की सेवा करने का नहीं है। ये खुद को सेवक नहीं, बल्कि लोकतंत्र का नया महाराजा समझते हैं।"

राजद पर बिजली के बहाने निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार ने बड़ी मेहनत से 'लालटेन' हटाकर बिजली की उपलब्धता बढ़ाई है। आज बिहार के घरों में एलईडी बल्ब की दूधिया रौशनी फैली हुई है, परंतु कुछ लोग फिर से लालटेन युग लाने में लगे हैं।"

'लालटेन' राजद का चुनाव चिह्न भी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it