खिताबी मुकाबले में मेडिकल एकादश ने इंजीनियरिंग एकादश को हराया
शारदा विश्वविद्यालय में चल रहे क्रिकेट चौंपियनशिप में गुरुवार को फाइनल मुकाबला इंजीनियरिंग एकादश और मेडिकल एकादश की टीम के बीच हुआ

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में चल रहे क्रिकेट चौंपियनशिप में गुरुवार को फाइनल मुकाबला इंजीनियरिंग एकादश और मेडिकल एकादश की टीम के बीच हुआ। मुकाबले में मेडिकल एकादश की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया है।
मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब मनोज को 14 रन और 4 विकेट लेने पर दिया गया। जबकि, मैन ऑफ द सीरीज कुलदीप रहे। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंजीनियरिंग एकादश ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।
टीम की शुरुआत दबाब अधिक होने की वजह से खराब रहीं। टीम 11 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 40 रन का लक्ष्य रखा। टीम के बल्लेबाज खिलाड़ी सुशांत ने 19 रन का योगदान दिया।
जवाब में 40 रन का पीछे करने उतरी दूसरी मेडिकल एकादश की टीम ने यह लक्ष्य मात्र 5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया और जिसमें सर्वाधिक रन मनोज ने 14 रन और महत्वपूर्ण 4 विकेट लिए।
इस मैच का सीधा प्रसारण डॉ. सौरव और इंद्रपाल के द्वारा किया गया। इस दौरान रजिस्ट्रार विवेक कुमार गुप्ता, डायरेक्टर डॉ. अजित कुमार, और स्टाफ स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।


