चिकित्साधिकारी पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कोटा के रामगंज मंडी में एक चिकित्साधिकारी को शुक्रवार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

कोटा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कोटा के रामगंज मंडी में एक चिकित्साधिकारी को शुक्रवार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की कोटा चौकी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि परिवादी किशोर कुमार मीना ने ब्यूरो को एक जुलाई को शिकायत की कि उसके पिता लालचंद के साथ मारपीट हुई में जिसमें उनके पैर में गंभीर चोट लगी थी। उसकी रिपोर्ट संगीन बनाने की एवज में रामगंजमंडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्साधिकारी और मेडीकल ज्यूरिस्ट डा़ राजेश कुमार बड़ितिया उससे पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। 1500 रुपये वह पहले ही ले चुका है।
उन्होंने बताया कि दो जुलाई को शिकायत का सत्यापन कराया तो उस दौरान डा़ बड़ितिया ने 1500 रुपये और ले लिये। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए किशाेर कुमार को पांच हजार रुपये देकर रामगंज मंडी में पुराना राजकीय चिकित्सालय के पीछे सरकारी आवास पर डा़ बड़ितिया के आवास पर भेजा किशोर ने डा़ बड़ितिया को रुपये सौंप दिये। उसी दौरान ब्यूरो के दल ने दबिश देकर डा़ बड़ितिया से पांच हजार रुपये बरामद कर लिये।


