मेडिकल ज्यूरिस्ट 4 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
एसीबी ने करौली जिले के हिंडौन सिटी में आज राजकीय अस्पताल के कार्यवाहक पीएमओ एवं मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. अमर सिंह मीणा को चार हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया
जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने करौली जिले के हिंडौन सिटी में आज राजकीय अस्पताल के कार्यवाहक पीएमओ एवं मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. अमर सिंह मीणा को चार हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया ।
एसीबी के सहायक पुलिस अधीक्षक सही राम विश्नोई ने बताया कि डाॅ मीणा ने यह रिश्वत मारपीट के प्रकरण में सही एमएलआर तैयार करने के एवज में ली थी। उन्होंने बताया कि विजय सिंह गुर्जर ने एसीबी को शिकायत दी कि करीब आठ दिन पहले जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों से उसका झगड़ा हो गया था।
इस झगड़े में आई चोट की एमएलआर राजकीय अस्पताल के कार्यवाहक पीएमओ एवं मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. अमर सिंह मीणा ने तैयार की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि डॉ. मीणा ने बढ़िया एमएलआर बनाने की एवज में उससे आठ हजार रुपए मांगे। इसमें से चार हजार रुपए वह पहले ही दे चुका था।
उन्होंने बताया कि डाॅ मीणा ने बकाया चार हजार रुपयों के लिए विजय सिंह गुर्जर को फोन कर राजकीय अस्पताल बुलाया। ब्यूरो ने परिवादी को चार हजार रुपए देकर डाक्टर के पास भेजा जिसने राशि लेकर अपनी जेब में रखते ही एसीबी की टीम ने डॉ. मीणा को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। उन्होंने बताया कि एसीबी ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


