दिल्ली में प्रदूषण से बनी 'मेडिकल आपात स्थिति': एम्स
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने दिल्ली में वायु प्रदूषण से बने हालात को 'मेडिकल आपात स्थितिÓ करार दिया है

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने दिल्ली में वायु प्रदूषण से बने हालात को 'मेडिकल आपात स्थिति' करार दिया है। एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि इस मौसम में संस्थान के ओपीडी तथा आईसीयू में मरीजों की संख्या 20 प्रतिशत तक बढ़ गयी है।
जिन लोगों को श्वांस और दिल की बीमारी है वे इस मौसम से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। बच्चों को इसके कारण फेफड़ों तथा अन्य तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं जो उनके लिए खतरनाक हो सकती है। दिल्ली के वायु प्रदूषण को धीरे धीरे जान लेवा वाला करार देते हुए उन्होंने कहा कि इस मौसम में हवा में सल्फर तथा नाइट्रोजन आक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है जिससे श्वासं लेने में तकलीफ होती है। डॉ गुलेरिया ने कहा कि ज्यादा उम्र के लोगों तथा बच्चों के लिए यह मौसम अनुकूल नहीं है और उन्हें अपने घरों में ही रहना चाहिए।
इस दौरान व्यायाम, घूमना फिरना, साइकिल चलना, जॉगिंग जैसी गतिविधि नहीं की जानी चाहिए और बच्चों को घर से बाहर खेलने नहीं निकलना चाहिए।


