Top
Begin typing your search above and press return to search.

राज्य में चिकित्सा विभाग कर रहा है सराहनीय कार्य : धनकड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल महामहिम जगदीप धनकड़ ने कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का परस्पर तालमेल से राजस्थान की जनता को लाभ देने का जो कार्य चिकित्सा विभाग कर रहा है

राज्य में चिकित्सा विभाग कर रहा है सराहनीय कार्य : धनकड़
X

झुंझुनू। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल महामहिम जगदीप धनकड़ ने कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का परस्पर तालमेल से राजस्थान की जनता को लाभ देने का जो कार्य चिकित्सा विभाग कर रहा है, वह काबिले तारिफ है।

श्री धनखड़ ने आज राजस्थान में झुंझुनू जिले के चिड़ावा के पास किठाना गाँव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पहला सुख निरोगी काया है और इसे राज्य सरकार ने इसे भली भांति समझा है और उस पर कार्य करके जनता को लाभ पंहुचाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य समाज में बदलाव लाने का कार्य कर सकते हैं।

श्री धनखड़ ने कहा कि धन तो एक ही रात में प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन शिक्षा के लिए परिश्रम करना पड़ता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्होंने उद्घाटन किया है, भविष्य में वह सीएचसी के रूप में क्रमोन्नत होगी। उन्होंने कहा कि वह गांव के विकास में हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी इस माटी का ऋण कभी नहीं चुका सकते। घर पर आने पर बहुत सुकून और खुशी हो रही है। जब भी समय मिलेगा वे गांव की और फिर आएंगे।

समारोह को सम्बोधित करते हुऎ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि इस पीएचसी के बन जाने के बाद यहां के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान पिछले कही महीनों की रैंकिंग में प्रथम चल रहा है, जो गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस वीर भूमि का मान को बढ़ाने के लिये यहां 325 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए भूमि का आवंटन कर दिया गया है।

डा़ शर्मा ने कहा कि राजस्थान में बीमारियों का मुख्य कारण मिलावटखोरी है और चिकित्सा विभाग ने इसके खिलाफ अभियान भी शुरू कर दिया है। इसके अतिरिक्त नशाखोरी के खिलाफ भी सरकार कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि नशाखोरी के खिलाफ अभियान का आगाज जोधपुर से किया जा चुका है, जो राजस्थान में इतिहास रचेगा। इस अवसर पर खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, पिलानी विधायक जे.पी. चंदेलिया, उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढ़ा, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it