चिकित्सा शिविर में लोगों ने कराई जांच
विप्र स्वास्थ्य सेवा संगठन द्वारा डाक्टर्स डे के उपलक्ष में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
रायपुर। विप्र स्वास्थ्य सेवा संगठन द्वारा डाक्टर्स डे के उपलक्ष में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भगवान परशुराम की पूजा के साथ आयोजन की शुरुआत के उपरांत चिकित्सा जगत में अपना जीवन समर्पित करने वाले सेवानिवृत्त चिकित्सकों का शाल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों की गम्भीर बीमारियों को अपनी कुशल चिकित्सा शैली के माध्यम से स्वस्थ करने वाले इन महान चिकित्सकों को मुख्य अतिथि डॉ संजीव पांडे के हाथों चिकित्सा भूषण से नवाजा गया तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सालिग ठाकुर उपस्थित रहे।
विप्र स्वास्थ्य सेवा संगठन के इस मेगा आयोजन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 1500 लोगों को एक साथ कुशलता पूर्वक योग प्रशिक्षण देने के लिए रविशंकर विश्वविद्यालय की योग प्रशिक्षिका सुश्री पूजा पाठक, सुश्री शालिनी अवस्थी, सुश्री कृष्णा दुबे को योग रत्न उपाधि से अलंकृत करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह के पश्चात निशुल्क चिकित्सा और थेलसिमिया पीड़ितों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में आयुर्वेदिक डॉ अविनाश बैस, डॉ वीना मिश्रा, डॉ आराधना कंडे, होमियोपैथिक डॉ नलिनी राजिमवाले, डॉ सोनल शर्मा, डॉ वंदना ठाकुर, एक्युप्रेशर में डॉ स्वाति दुबे तथा प्राकृतिक चिकित्सा में डॉ गिरधर पटेल एवं महावीर प्राकृतिक व योग महाविद्यालय दुर्ग के चिकित्सक उपस्थित रहे।
एलोपैथिक विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ अनीश सिद्दीकी, डॉ व्ही पी पाठक, डॉ संजीव पांडे, डॉ समीर सोनकर, डॉ देवराज सेन, डॉ एस के अग्रवाल, डॉ फिरोज खान, डॉ सुभाष मिश्रा, डॉ वी के पंडा, डॉ जी के देवांगन, डॉ विभा जैन और अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।


