मीडियाकर्मी ने मंदिर प्रांगण में फांसी लगाकर जान दी
इकोटेक प्रथम कोतवाली क्षेत्र के लुक्सर गांव में रहने वाले एक मीडियाकर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी
ग्रेटर नोएडा। इकोटेक प्रथम कोतवाली क्षेत्र के लुक्सर गांव में रहने वाले एक मीडियाकर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा हैं कि परिजन ने पुलिस को बिना किसी सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
इकोटेक प्रथम कोतवाली क्षेत्र के लुक्सर गांव में रहने वाले परविंदर नागर न्यूज चैनल में कार्यरत थे। पुलिस ने बताया कि बीते रात गांव से सूचना मिली कि गांव के समीप एक मंदिर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। पुलिस के अनुसार जब तक पुलिस गांव में पहुंची परिजन ने उसका अंतिम संस्कार रात में ही कर दिया था। बताया जा रहा हैं कि परविंदर नागर की शुक्रवार रात घर में ही किसी बात को लेकर परिवार में कहासुनी हो गई थी। परविंदर नागर घर से निकलकर गांव के पास बने मंदिर पर चले गए।
गांव के ही किसी व्यक्ति ने घर पर सूचना दी कि परविंदर नागर का शव मंदिर के प्रांगण में किसी तार से पेड़ पर लटका हुआ हैं। परविंदर नागर के परिजन ने पुलिस को किसी प्रकार की सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने बताया कि परिजन से पूछताछ में पता चला हैं कि शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और परिवार ना ही किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते थे। इकोटेक प्रथम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनंत देव मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया कि घर में किसी प्रकार का तनाव चल रहा था जिसके चलते युवक ने आत्म हत्या कर ली। परिजान ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया और शव को अंतिम संस्कार कर दिया।


