मुद्दों पर मजबूत पकड़ बनाए मीडिया: जाहिद
शारदा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मीडिया मेले की शुरुआत हुई, मेले का उद्घाटन प्रो. चांसलर वाई.के. गुप्ता, वरिष्ठ टीवी पत्रकार अनुराग दीक्षित और जाने-माने थिएटर व फिल्म अभिनेता

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मीडिया मेले की शुरुआत हुई, मेले का उद्घाटन प्रो. चांसलर वाई.के. गुप्ता, वरिष्ठ टीवी पत्रकार अनुराग दीक्षित और जाने-माने थिएटर व फिल्म अभिनेता इमरान जाहिद ने किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. चांसलर ने मीडिया मेले के आयोजक छात्रों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान और अनुभव देते हैं जो उनके मीडिया प्रोफेशनल बनने पर बहुत काम आएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर सोशल मीडिया का दौर है जिसमें मीडिया के छात्रों के लिए बहुत स्कोप है, इसलिए समय के साथ आधुनिक डिजिटल मीडिया की ज़रूरतों के अनुसार पत्रकारिता के छात्रों को खुद को तैयार करना होगा। अनुराग दीक्षित ने मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दौर में मीडिया का बेहद महत्व है। मीडिया लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे असली मुद्दों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाएं।
हर मुद्दे को बारीकी से पढ़ें और समझें, मीडिया में आने के लिए छात्रों को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के अलावा डिजिटल मीडिया में रोजगार की अपार संभावनाएं है। मेले के पहले दिन रंगोली प्रतियोगिता हुई जिसमें कई छात्रों ने मनमोहक रंगोली बनाई जिसका मूल्यांकन डॉ.पूनम और प्रियदर्शनी ने किया। दोनों निर्णायक मंडल के सदस्य विविध प्रकार की रंगोलियों से बेहद प्रभावित दिखी और उन्होंने इसकी जमकर तारीफ भी की।
इसके बाद फोटो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका मूल्यांकन समीर अशरफ ने की। मीडिया मेले की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 200 से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। मेले के पहले दिन फोटो प्रतियोगिता, लघु फिल्म प्रतियोगिता, ऐड-मैड, रंगोली, आरजे हंट और स्लोगन लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।


