मीडिया और कानून जनता का कवच बने : अंसारी
जाने-माने टीवी एंकर सईद अंसारी ने कहा कि मीडिया और क़ानून जनता का कवच बने
गजियाबाद। जाने-माने टीवी एंकर सईद अंसारी ने कहा कि मीडिया और क़ानून जनता का कवच बने। ऐसा हथियार भी बने जो समाज के हर तबके के चेहरे पर खुशी ला सके। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ऑडिटोरियम में आयोजित गेस्ट लैक्चर में यह बात उन्होंने विद्यार्थियों से कही।
मीडिया ऑर क़ानून विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अगर जीवन में कामयाबी हासिल करनी है और कुछ बनना है तो अपना कोई लक्ष्य निर्धारित करना ही होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी रोजाना पढ़ने-लिखने की आदत डालें। इससे उनका सामान्य ज्ञान बढ़ेगा। केवल डिग्री ले लेने से करियर नहीं बना करते। इसके लिए जीतोड़ मेहनत भी करनी होती है। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव भी विद्यार्थियों से बांटे। उन्होंने बताया कि कैसे कड़ी मेहनत करके वे आज इस मुकाम तक पहुंच पाये हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया और क़ानून ये दो ही माध्यम ऐसे हैं जिसके जरिये लोगों के चेहरों पर खुशी लाई जा सकती है। उन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता का भी जिक्र किया। अंसारी के अनुसार स्वतंत्रता का अर्थ उददंडता नहीं होता। बल्कि अनुशासन होता है। इसका विद्यार्थी अपने जीवन में ध्यान रखें। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां वैल्यू एडेड कोर्स की नई मुहिम की शुरुआत सईद अंसारी से हुई है। इस मुहिम के तहत देश के जाने-माने विद्वान अब विद्यार्थियों से किसी न किसी विषय को लेकर रूबरू होते रहेंगे।
कवि एवं पत्रकार चेतन आनंद ने श्री अंसारी के व्याख्यान की प्रशंसा की और विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे सईद अंसारी की बताई बातों को अमल में लायें। एचएसएस विभागाध्यक्ष डॉ. वियंता पाल ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। गेस्ट लैक्चर में कविता प्रसाद, रुचिर गर्ग, अनुराधा विल्सन, एनी सिंह, भारती मठपाल आदि मौजूद थे। संचालन अमित पाराशर ने किया।


