मैकेनिकल के बच्चों को विदेश में मिली नौकरी
गलगोटियास विश्वविद्यालय के पाॅलिटैक्निक के मैकेनिकल ब्राँच और कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के विद्यार्थियों को पोलैंड, कनाडा और दुबई में मिली अच्छी नौकरी

ग्रेटर नोएडा। गलगोटियास विश्वविद्यालय के पाॅलिटैक्निक के मैकेनिकल ब्राँच और कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के विद्यार्थियों को पोलैंड, कनाडा और दुबई में मिली अच्छी नौकरी। पॉलिटेक्निक विभाग के प्रिंसिपल मोहित गहरवार ने बताया कि हमारे पॉलिटेक्निक विभाग के कम्प्यूटर सांइस और मैकेनिकल ब्रांच के चार विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर विदेशों में जाकर अपने राष्ट्र और अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।
कनाडा, पोलैंड और दुबई जैसे देशों में जाकर अच्छी नौकरियाँ प्राप्त की हैं। यह सब विद्यार्थियों की लगन और हमारे फ़ैकल्टी मैम्बर्स की कडी मेहनत का परिणाम है। गलगोटियास विश्वविद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की है।
कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थी सहजपाल सिंह ने कनाडा में (ब्रिटिश कॉउन्सिल) आर्किटेक्चर ब्लू प्रिंटस को ज्वांइन किया है। और वहीं पर मैकेनिकल ब्रॉन्च के अभिषेक कृष्णा और आशीष पुण्डीर ने पोलैंड में फ्लैक्स फिल्म इरापो कम्पनी को और मैकेनिकल से ही इन्किजा आलम ने दुबई (यूएई) की मशहूर एच वी ए सी कम्पनी को ज्वांइन किया है।
मैकेनिकल और कम्प्यूटर सांइस ब्रांचेज के एचओ डी राशिद खान और राजीव शर्मा ने अपने विद्यार्थियों की इस सफलता पर अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।और उनकी इस सफलता से हमारे और दूसरे विद्यार्थी भी प्रेरणा लेंगे और वो भी आगे आने वाले समय में नये- नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे।


