मीट व्यापारी को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती
कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर बीटा दो स्थित ओमेक्स कनॉट प्लेस मॉल के समीप सोमवार देर रात दो बाइकों पर सवार हमलावरों ने मीट व्यापारी की कार पर फायरिंग कर दी

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर बीटा दो स्थित ओमेक्स कनॉट प्लेस मॉल के समीप सोमवार देर रात दो बाइकों पर सवार हमलावरों ने मीट व्यापारी की कार पर फायरिंग कर दी। हमले में गोली लगने से मीट व्यापारी घायल हो गया, जबकि उसके दो भाई बाल-बाल बच गए। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल व्यापारी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के परिजन ने इस मामले में दो नामजद दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस पुरानी रंजिश का मामला मानकर चल रही है।
पुलिस के मुताबिक सूरजपुर कस्बा निवासी मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद सलीम मीट की दुकान चलाता है। शाहिद का बड़ा भाई किसी मामले में बुलंदशहर जेल में बंद है। सोमवार को मोहम्मद शाहिद व उसके दो भाई कार में सवार होकर जेल में बंद बड़े भाई से मिलने गए थे।


