मीजल्स-रूबेला का टीका लगाया गया
तीन लाख 13 हजार 743 में से दो लाख 55 हजार 47 अर्थात 81.29 प्रतिशत बच्चों को टीकाकृत किया जा चुका है

महासमुंद। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से खसरा-रूबेला (एम.आर.) टीकाकरण अभियान चलाकर 9 माह से 15 वर्ष (कक्षा 10वीं) तक के समस्त बच्चों को टीकाकृत करने का निर्णय लिया है। माईक्रोप्लान के अनुसार कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। निर्धारित लक्ष्य तीन लाख 13 हजार 743 में से दो लाख 55 हजार 47 अर्थात 81.29 प्रतिशत बच्चों को टीकाकृत किया जा चुका है, जो बच्चे स्कूल एवं ऑगनबाड़ी में लगे सत्र के पश्चात् भी छूटे हुए है उन बच्चों के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल में प्रतिदिन अवकाश दिवस को छोड़कर ओ.पी.डी. समय में मिजल्स रूबेला टीकाकरण किया जा रहा है।
कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के संबंध में चर्चा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.बी. मंगरूलकर द्वारा पालकों से अपील किया गया कि मिजल्स रूबेला टीकाकरण हेतु अपने बच्चों को इन संस्थानों में अनिवार्य रूप से ले जाकर टीकाकरण कराए, ताकि शत-प्रतिशत् बच्चों का टीकाकरण किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग आपसी सामन्जस्य स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाए।


