बिजली बिल का बकाया वसूलने के लिए एमडी ने जारी किया फरमान
पविविनि मेरठ के एमडी आशुतोष निरंजन ने लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की वसूली नहीं होने पर नोएडा में लापरवाही बरतने वाले संबंधित जिम्मेदार कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं

नोएडा। डिवीजन क्षेत्र में राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने व निरंतर बकाएदारों की संख्या बढ़ने से बिजली विभाग का हाईकमान नाराज है। पविविनि मेरठ के एमडी आशुतोष निरंजन ने लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की वसूली नहीं होने पर नोएडा में लापरवाही बरतने वाले संबंधित जिम्मेदार कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
विभागीय अफसरों में खलबली मची है और किसी तरह टारगेट पाने के लिए राजस्व वसूली को बकाएदारों की चूड़ी टाइट की जा रही है। नोएडा में बकाएदारों की संख्या प्रति माह घटने के बजाय बढ़ती जा रही है। आपूर्ति के सापेक्ष बिजली की लागत नहीं मिलने से हाईकमान पूर्व में नाराजगी जताते हुए राजस्व वसूली पर जोर देता रहा। बावजूद डिवीजन की वसूली में कोई तेजी नहीं आने से खफा पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ ने सख्त चेतावनी भरा पत्र जारी किया है। इसमें स्पष्ट किया है कि 85 फीसद वसूली नहीं होने पर संबंधित जिम्मेदार अपना मासिक वेतन प्राप्त नहीं कर सकेंगे। यानि वेतन रोक दिया जाएगा।
शुक्रवार को सोरखा में बिजली कर्मचारियों के संग हुई मारपीट की घटना को लेकर शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारी नोएडा एसपी सिटी सुधा सिंह से मिलने पहुंचे। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के संग हुई मारपीट की घटना को लेकर अवगत कराया। साथ ही आरोपियों के खिलाफी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इतना ही नहीं एसपी सिटी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि विवादित क्षेत्रों में वसूली व चेंकिंग पर जाने के लिए पुलिस की मदद लें। साथ ही इलाके के थाना प्रभारी को जांच के पहले अवगत कराएं। पुलिस की मौजूदगी में चेंकिग अभियान चलाए जाने से मारपीट की घटनाओं को अंकुश लगेगा।


