चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम में मैक्लेघन, एंडरसन की वापसी
इस साल जून में शुरू हो रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है और इस टीम में मिशेल मैक्लेघन, कोरी एंडरसन और एडम मिलने की वापसी हुई है

क्राइस्टचर्च| इस साल जून में शुरू हो रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है और इस टीम में मिशेल मैक्लेघन, कोरी एंडरसन और एडम मिलने की वापसी हुई है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इस टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान केन विलियमसन को सौंपी गई है।
न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता माइक हसन और गाविन लार्सन ने टीम की घोषणा की। मैक्लेघन, एंडरसन और मिलने को कई माह के रिहेबिलिटेशन और वर्तमान में भारत में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में उनकी फिटनेस को देखते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।
आईपीएल में मैक्लेघन जहां मुंबई इंडियंस की टीम से खेल रहे हैं, वहीं मिलने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और एंडरसन दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल हैं।
टीम के चयनकर्ता हसन ने कहा, "तीनों खिलाड़ियों को उनकी फॉर्म में वापस आता देख अच्छा लग रहा है। इनकी वापसी से टीम के अनुभव में इजाफा होगा। मैक्लेघन और मिलने अच्छा खेल रहे हैं और एंडरसन ने दर्शाया है कि वह राष्ट्रीय टीम की गेंदबाजी पंक्ति के लिए सही हैं।"
चोटिल रहने के कारण मैक्लेघन और मिलने ने पिछले साल भारत में हुए टी-20 विश्व कप के बाद को भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला। इसके अलावा एंडरसन भी पीठ की चोट के कारण क्रिकेट से बाहर चल रहे थे। इस कारण वह पिछले साल जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल नहीं हो पाए।
न्यूजीलैंड टीम : केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रैंट बाउल्ट, नील ब्रूम, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, मिशेल मैक्लेघन, एडम मिलने, जिमी नीशम, जीतन पटेल, ल्यूक रौंची, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी और रोस टेलर।


