Top
Begin typing your search above and press return to search.

मैक्डोनाल्ड का सीईओ इस्टरब्रुक बर्खास्त

विश्व के अग्रणी फास्ट फूड चेन ‘मैक्डोनाल्ड’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टीव इस्टरब्रुक को कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करके आरोप में बर्खास्त कर दिया

मैक्डोनाल्ड का सीईओ इस्टरब्रुक बर्खास्त
X

वाशिंगटन । विश्व के अग्रणी फास्ट फूड चेन ‘मैक्डोनाल्ड’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टीव इस्टरब्रुक को कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करके आरोप में बर्खास्त कर दिया है।

मैक्डोनाल्ड की अध्यक्ष क्रिस केंपसिन्सकी को कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। इस्टरब्रुक पर एक महिला सहकर्मी के साथ संबंध बनाने का आरोप है।

कंपनी ने एक बयान जारी करके हालांकि यह भी कहा है कि इस्टरब्रुक (52)ने महिला की सहमति से उसके साथ संबंध बनाये थे लेकिन यह कंपनी के नियमों का उल्लंघन है। कंपनी ने बताया कि इंटरनेशनल ऑपरेटेड मॉर्केट्स के अध्यक्ष जो ईरलिंगर को मैक्डोनाल्ड का नया सीईओ बनाया गया है। इस्टरब्रुक ने कंपनी को एक ईमेल भेजकर अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार किया और कहा वह मानते हैं कि उनसे गलती हुयी है। उन्होंने कहा,“ कंपनी की मर्यादा का ख्याल रखते हुए मैं बोर्ड के निर्णय को स्वीकार करता हूं।”

इस्टरब्रुक साल 2015 से कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने मैक्डोनाल्ड में बिताए गए चार साल को बेहतरीन बताया।

उल्लेखनीय है कि मैक्डोनाल्ड के करीब 100 देशों में 38 हजार से अधिक आउटलेट हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it