एमसीडी चुनाव- 50 हजार नमो साइबर योद्धाओं के सहयोग से आप के खिलाफ डिजिटल लड़ाई लड़ेगी भाजपा
दिल्ली विधान सभा चुनाव में लगातार जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी इस बार दिल्ली नगर निगम पर भी कब्जा करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है

नई दिल्ली। दिल्ली विधान सभा चुनाव में लगातार जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी इस बार दिल्ली नगर निगम पर भी कब्जा करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ निगम चुनाव में लगातार जीत दर्ज कराने वाली भाजपा एक बार फिर से नगर निगम चुनाव जीत कर 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अपने कैडर में जोश बनाए रखना चाहती है।
नगर निगम चुनाव में केजरीवाल सरकार के प्रचार तंत्र और डिजिटल अभियान से पार पाने के लिए दिल्ली भाजपा अपने साथ पचास हजार नमो साइबर योद्धाओं को जोड़ने जा रही है जिनके सहयोग से भाजपा, आम आदमी पार्टी के खिलाफ डिजिटल अभियान चलाकर मतदाताओं का समर्थन हासिल करना चाहती है।
इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बुधवार को भाजपा ने नमो साइबर योद्धा अभियान को लॉन्च कर दिया। दिल्ली के लोग 7820078200 पर मिस कॉल कर नमो साइबर योद्धा बन सकते हैं।
दिल्ली भाजपा कार्यालय में अभियान को लॉन्च करने के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रोपेगैंडा और झूठा प्रचार-प्रसार कर दिल्ली में विधान सभा का चुनाव जीती है और अब ये नमो साइबर योद्धा केजरीवाल सरकार के झूठ को तथ्यों के आधार पर बेनकाब करने का काम करेंगे।
वहीं दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश विरोधी ताकतों को ध्वस्त करने में लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल मुस्लिम तुष्टिकरण करने में लगे हुए हैं। गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया राजनीतिक लड़ाई का बड़ा माध्यम बन गया है और ऐसे में जो लोग भाजपा से नहीं जुड़े हैं वो भी अब नमो साइबर योद्धा बन कर अपने-अपने घर या वर्क स्टेशन से ही केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार ,तुष्टीकरण और दोहरे रवैये की पोल खोलने का काम करेंगे।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बनाई गई चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष सूद ने आप नेताओं को अर्बन नक्सल बताते हुए कहा कि इस अभियान के जरिए दिल्ली के राष्ट्रवादी युवा अर्बन नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में अपना-अपना योगदान देंगे और दिल्ली में अमन चैन बनाए रखने के लिए कार्य करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दिल्ली भाजपा सोशल मीडिया और आईटी प्रभारी शहजाद पूनावाला ने इस अभियान को अपनी तरह का पहला अभियान बताते हुए कहा कि इस अभियान के जरिए पचास हजार से ज्यादा नमो साइबर योद्धा बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, लोक सभा सांसद प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी सहित भाजपा के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।


