Top
Begin typing your search above and press return to search.

एमसीडी चुनाव : प्रचार अंतिम चरण में

नगर निगम चुनाव की जमीन पर विधानसभा की नींव रखने की तैयारियां राजनीतिक दलों में स्पष्ट दिख रही हैं

एमसीडी चुनाव : प्रचार अंतिम चरण में
X

किसी के आंसुओं पर तंज तो किसी के आंसुओं पर रहम, राजनीति रोज हो रही गरम

नई दिल्ली। नगर निगम चुनाव की जमीन पर विधानसभा की नींव रखने की तैयारियां राजनीतिक दलों में स्पष्टदिख रही हैं और इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी किसी भी तरह ये चुनाव जीतने की जुगत में लगी है तो कांग्रेस अपनी खोई जमीन को हासिल करने के प्रयासों में पूरी तरह से संगठित होने की बजाय बिखर रही है। एक टेलिविजन चैनल के कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के तो पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर आंसू आ गए तो लवली ने भी जवाबी हमले में कहा कि मेरे आंसू तो किसी ने नहीं देखे।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू एवं सांसद महेश गिरी के साथ सरदार अरविन्दर सिंह लवली, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित मलिक सहित 10 प्रमुख पदाधिकारियों ने जहां भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया वहीं गुरूवार को भी कई नामों के शामिल होने की संभावना है।

श्याम जाजू ने कहा कि लवली दिल्ली में एक स्थापित राजनीतिक नेता हैं और आज से वह नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार में औपचारिक रूप से शामिल होंगे।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिशाविहीन एंव भ्रष्ट नेतृत्व के कारण कांग्रेस आज एक डूबता जहाज है और उसमें जिन नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण है वह अब भाजपा को राष्ट्र सेवा का माध्यम बना रहे हैं।

लवली ने भी कांग्रेस के नेताओं पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस में पैसे लेकर टिकट दे रहे हैं, नेता या तो घर पर बैठे हैं या फिर दूसरे दरवाजे देख रहे हैं।

हालांकि दिल्ली में चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है और कल भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन, स्मृति इरानी, उमा भारती, राजनाथ सिंह, एम. वेंकैया नायडू, कृष्ण पाल गुर्जर, संतोष गंगवार, ओपी धनखड़, प्रेम कुमार धूमल के अलावा कांग्रेस की ओर से अजय माकन, राजबब्बर व आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया ने कई कई बैठकों को संबोधित किया। स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव भी एक एक दिन में कई कई प्रचार सभाओं, रोड शो में शिरकत कर रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it