Top
Begin typing your search above and press return to search.

महिला दिवस पर महापौर ने किया 50 महिलाओं का सम्मान

महिला दिवस पर कुलपति ने महिला शिक्षकों को बांट प्रशस्ति पत्र

महिला दिवस पर महापौर ने किया 50 महिलाओं का सम्मान
X

दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज आदित्य नगर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे मंगल भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर निगम दुर्ग क्षेत्र में सामाजिक, शिक्षा, एवं सरकारी क्षेत्रों, खेल क्षेत्र में नाम रौशन करने वाले 50 महिलाओं को मेमोन्टों और प्रशस्ति पत्र प्रदान करउनका सम्मान किया गया । इस मौके पर सभापति राजेश यादव, आयुक्त हरेश मंडावी, महिला एवं बाल विकास प्रभारी जमुना साहू, प्रतिमा चंद्राकर, गया पटेल जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, तुलसी साहू तथा समस्त एमआईसी प्रभारीगण एवं महिलाएॅ उपस्थित थी । कार्यक्रम में आभा फुले, रजिन्दर कौर, देशमुख मैडम ने सफल संचालन किया ।

इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले समस्त महिला बहनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई दी। साथ ही 50 महिलाओं का सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में कलेक्टर की पत्नी डॉ. रश्मि भूरे, महापौर पत्नि स्वेता बाकलीवाल, छ.ग.की पहली महिला बॉडी बिल्डर, मिस इंडिया, मिस साउथ ऐशिया निशा भोयर, पत्रकार संध्या सिंह, मीना दुबे, मंजीत कौर, वियज लक्ष्मी चौैहान, भावना पाण्डेय, कोमल, संगीता, शाहिन खान, अनुभति भाकरे, गोल्ड मडलिस्ट दिव्यांग संगीता मसीह, सहा. प्राध्याक सुराना कालेज डॉ.आयशा अहमद, आरक्षक स्मिता तांडी, अंकिता शर्मा एस पी निगम कर्मचारी पुष्पा कसार, नीना देशमुख, रजिन्दर कौर, उमा शर्मा, दीपमाला सोनी, आभा फुले बहनों का सम्मान किया गया ।

महिला दिवस पर कुलपति ने महिला शिक्षकों को बांट प्रशस्ति पत्र

कार्यक्रम दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआए स्वागत भाषण में प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तथा एसोसिएशन के बारे में बताया एवं कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि कुलपति व अन्य सदस्यों का स्वागत किया।

संस्था की प्राचार्य डॉ श्रीमती वर्षा चौरसिया ने महिलाओं के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग में उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रीमती रचना सिंह ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में ममता अग्रवाल, डॉ हिमानी अग्रवाल, डॉ शांति शर्मा, नेहा त्रिपाठी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मराठी नृत्य लावणी पर डॉ नमिता आगरकर ने शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के दौरान कुलपति डॉ अरुणा पल्टा ने संस्था के प्रो शिवानंद कामडे द्वारा कोरोना पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की तकनीक शिक्षा, शोध कार्य एवं सामाजिक कार्य में भागीदारी हेतु ममता अग्रवालए डॉ हिमानी अग्रवाल, डॉ रचना सिंह, डॉ के सुमित्रा, डॉ आरती चौबे, मोनिका कन्नौजे, मोनिका दास तथा श्रीमती शोभा मालीवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में डॉ साजी चाको, डॉ डी के एस सोलंकी, पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा, ईश्वर सिंह, विवेक वर्मा, हुसैन उल्ला खान, अनिल सोनी, अनिल देवांगन, विनय मिश्रा आदि उपस्थित थे।

महिला दिवस पर इनरव्हील क्लब की कार रैली

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब आफ दुर्ग द्वारा महिला कार रैली का आयोजन किया गया। पद््नाभपुर मिनी स्टेडियम दुर्ग से मुख्य वन संरक्षक श्रीमती शालिनी रैना छाब्रा ने हरी झंडी दिखाकर कार रैली को रवाना किया। इस कार्यक्रम 50 कारो मे लगभग 150 महिलाओ ने हिस्सा लिया। आई.डब्ल्यू.सी.दुर्ग की अध्यक्ष अदिति बहादुर ने बताया कि यह रैली भिलाई मे आयोजित महिलाओ की सबसे बड़ी रैली मे से एक थी।

भिलाई के महापौर देवेन्द्र यादव, प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पर्यवेक्षक अपराध और ग्रामीण तथा भारती माकैंम यातायात प्रभारी ने रैली को मार्गदर्शन किया। क्लब की सचिव भावना जोतवानी, संयुक्त सचिव निमिषा सिह ने जुम मिटिंग और तकनीकी का प्रबंध किया। पारूल जायसवाल, दीपाली कोठारी, मीनल जैन, मांडवी गुप्ता, लता सिह, रश्मि जैन आदि आयोजन टीम मे शामिल थी। रैली सूर्या आयलैंड माल पर समाप्त हुई जहॉ सभी गणमान्य लोगो का सम्मान किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it