राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने महापौर दिलाई शपथ
महापौर प्रमोद दुबे की सकारात्मक पहल पर हर माह की 3 तारीख को नियमित रूप से हो रहे नो व्हीकल डे......
रायपुर। महापौर प्रमोद दुबे की सकारात्मक पहल पर हर माह की 3 तारीख को नियमित रूप से हो रहे नो व्हीकल डे के अठारहवें आयोजन के दौरान नगरवासियों में साइकिल चालन करते हुए रायपुर शहर को प्रदूषण मुक्त स्वच्छ राजधानी व्यवहारिक रूप से बनाने की सामूहिक शपथ ली। सामूहिक शपथ सामाजिक कार्यकर्ता अजय तिवारी ने नागरिको, बच्चों को दिलवाई।
अठारहवें नो व्हीकल डे के अवसर पर महापौर प्रमोद दुबे की अगुवाई में राजधानी के वीर सावरकर नगर वार्ड के हीरापुर स्थित पार्षद संदीप साहू के वार्ड पार्षद कार्यालय से प्रारंभ होकर हाउसिंग बोर्ड कालोनी हीरापुर, लिटिल फ्लावर मार्ग, बस्ती होते हुए शीतला मंदिर, गणपति चौक होकर उडता हनुमान मंदिर हीरापुर स्थित पंडित वामनराव लाखे इंग्लिश स्कूल तक साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली में बडी संख्या में बच्चों एवं गणमान्यजनों ने साइकिल चालन करते हुए प्रदूषण मुक्त स्वच्छ रायपुर शहर का सकारात्मक संदेश राजधानीवासियों को दिया।
महापौर श्री दुबे ने अठारहवें नो व्हीकल डे के अवसर पर सभी नागरिको सहित बच्चों से नगर निगम रायपुर की ओर से भावी पीढ़ी को स्वस्थ रायपुर देने हर माह एक दिन नियमित रूप से अपने निजी वाहन को छोड़कर साइकिल चलाने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने या पैदल चलने का प्रकृति की रक्षा हेतु पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रण लेने का आव्हान किया। गणमान्यजनों एवं बच्चों ने रायपुर शहर को ओडीएफ शहर जनजागृति लाकर बनाने कचरा तालाब, नाली, सड़क, गली में न डालकर निर्धारित कुड़ेदान के भीतर ही कचरा नगर में स्वच्छता रखने डालने पालीथिन कचरा नहीं फेंकने, कचरा न स्वयं जलाने और न ही किसी को जलाने देने, न स्वयं खुले में शौच करने और न ही किसी को खुले में शौच करने देने नागरिको के मध्य पक्के शौचालय का उपयोग करने एवं सुलभ का उपयोग स्वस्थ परिवेश प्राप्त करने जानकारी देकर जनजागरण करने का प्रण महापौर श्री दुबे के नेतृत्व में सामूहिक रूप से लिया।
अठारहवें नो व्हीकल डे आयोजन में निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन, वीर सावरकर नगर वार्ड पार्षद संदीप साहू, रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता भावेश दुबे, पंडित वामनराव लाखे इंग्लिश स्कूल हीरापुर की प्राचार्या सुश्री साहू सहित गणमान्यजनों, बच्चों एवं पंडित वामनराव लाखे इंग्लिश स्कूल हीरापुर के बच्चो, शिक्षक शिक्षिकाओं, चेम्बर आफ कामर्स, सीए एसोसिएशन, सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी रहीं एवं सबने रायपुर को स्वच्छ प्रदूषण मुक्त स्मार्ट सिटी बनाने साइकिल चालन करके नागरिकों को सकारात्मक संदेष दिया।


