मायावती ने मोदी को बताया निगेटिव दलित मैन
बसपा सुप्रीमो मायावती आज चुनावी जनसभा के तहत सुल्तानपुर पहुंची। जनसभा में मायावती ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए मोदी के पूरे नाम का अर्थ भी बताया।
सुल्तानपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती आज चुनावी जनसभा के तहत सुल्तानपुर पहुंची। जनसभा में मायावती ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए मोदी के पूरे नाम का अर्थ भी बताया।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री का नाम नरेंद्र दामोदार दास मोदी है। नरेंद्र का मतलब होता है निगेटिव, दामोदर दास का मतलब होता है दलित और मोदी का मतलब होता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने शादी की और अपनी पत्नी को छोड़ दिया, मैंने शादी नहीं की, मैंने अपनी पूरी जिंदगी इस देश के दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज को उनके पैरों पर खड़ा करने की कोशिश की है।
मेरे इस समर्पण की वजह से पूरे देश के कमजोर जाति के लोग मुझे सिर्फ नेता नहीं बल्कि अपनी संपत्ति और धरोहर मानते हैं। वहीं सपा पर हमला करते हुए कहा कि अगर काम बोलता तो एक दिन में 7 जनसभाएं न करनी पड़तीं। मायावती ने कहा कि पुत्रमोह में मुलायम ने भाई का बहुत अपमान किया।…


