मायावती का मोदी पर विवादित बयान, कहा सियासी फायदे के लिए छोड़ी बीवी, घबराती हैं भाजपा नेताओं की पत्नियां
मायावती ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की महिला नेता उनके पतियों के पीएम मोदी के करीबी से घबराती हैं

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019, अंतिम यानी सातवें चरण के वोटिंग से पहले नेताओं के आरोप प्रत्यारोप का दौर काफी तेज हो गया है। विवादित बयान का सिलसिला तेज हो गया है। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की मुखिया मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बार फिर विवादित बोल बोले हैं।
मायावती ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की महिला नेता उनके पतियों के पीएम मोदी के करीबी से घबराती हैं। उनका कहना है कि उन महिलाओं को डर है कि कहीं पीएम मोदी उन्हें भी अपनी पत्नी की तरह अपने पतियों से अलग ना करवा दें।
मायावती ने पीएम मोदी पर अलवर गैंगरेप मामले में भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यहां पर भी राजनीतिक लाभ उठाने के प्रयास में हैं।
वह इस कारण नहीं बोल रहे हैं, क्योंकि उनको लगता है कि उनके वोट का नुकसान हो जाएगा। मायावती ने पीएम मोदी के कल वाले बयान पर भी उनको आड़े हाथो लिया। उन्होंने कहा कि मोदी का दलित प्रेम नकली है वह अलवर कांड की आड़ में घृणित राजनीति कर रहे हैं।
मायावती ने कहा कि अगर अलवर कांड के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राजस्थान सरकार से समर्थन वापस ले सकती हैं।


