सहारनपुर में रची गई थी मेरी हत्या की साजिश: मायावती
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने आज कहा है कि सहारनपुर काण्ड के बारे में राज्यसभा में नही बोलने देने के कारण उन्होने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दिया
मेरठ। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने आज कहा है कि सहारनपुर काण्ड के बारे में राज्यसभा में नही बोलने देने के कारण उन्होने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दिया।
राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद पहली बार मेरठ के परतापुर में रैली को संबोधित करते हुए सुश्री मायावती ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजनीतिक फायदा लेने के लिये सहारनपुर में जातीय संघर्ष कराया।
उन्होने कहा “सहारनपुर शब्बीपुर गांव में दलितों पर हुए उत्पीड़न के बारे में सदन में मुझे बोलने नही दिया, इसलिये मैने इस्तीफा दे दिया। ” उन्होने कहा कि इस समय देश में इमरजेंसी से भी खराब हालात है।
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), ईडी जैसे जांच एजेसियां विरोधी पार्टी के नेताओं को टारगेट कर रहे हैं जबकि भाजपा अपने नेताओं बचा रही है। मायावती ने कहा कि सहारनुपर में उनकी हत्या की साजिश रची गई थी। भाजपा और आरएसएस देश को हिंदुत्व के एजेंडे पर चलाना चाहते है।


