मायावती ने केंद्र सरकार पर हमला बोला
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला और साथ ही नोटबंदी पर उन्होंने कहा की यूपी की जनता केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से नाराज है।
मायावती का LIVE अपडेट
# केंद्र की नीतियों से जनता नाराज।
# यूपी में दागी चहरे जनता को पसंद नहीं ।
# यूपी में कानून-व्यवस्था चौपट रही है।
# जनता को चुनाव में सही फैसला लेना होगा।
# मुलायम सिंह पुत्र मोह में नाटक कर रहे हैं।
# चुनाव के समय कांग्रेस का चहरा भी साफ हुआ है।
# यूपी में बीजेपी की हालत बहुत खराब।
# नोटबंदी के फैसले से यूपी की जनता नराज
मनमोहन वैद्य के आरक्षण वाले बयान को लेकर मायावती ने कहा कि आरक्षण दलितों का संवैधानिक हक है। इसे कोई सरकार, बीजेपी या आरएसएस रोक नहीं सकती। अगर सरकार इसे लेकर संसद में कोई कानून लाती है तो बीजेपी-कांग्रेस हमेशा के लिए राजनीति से साफ हो जाएगी।
मेरी जनता से अपील है कि बीजेपी और आरएसएस को आने वाले चुनाव में सबक सिखाए। समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि सपा परिवार में सोचा-समझा नाटक हुआ। बेटे के मोह में मुलायम नाटक कर रहे हैं। बेटे की नाकामी छुपाने के लिए मुलायम ने शिवपाल को बलि का बकरा बना दिया। लेकिन सपा की सत्ता में वापसी नामुमकिन है। वहीं कांग्रेस और सपा के गठबंधन को लेकर मायावती हमलावर रहीं।
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है, सपा के आगे कांग्रेस भी नतमस्तक हो गई है। कांग्रेस को तो उम्मीदवार भी नहीं मिल रहे। यूपी में कांग्रेस का दिवालियापन सामने आया है।


