मायावती ने योगी के पिता के निधन पर व्यक्त किया शोक
बहुजन समाज पाटी अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता श्री आनन्द सिंह बिष्ट के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

लखनऊ। बहुजन समाज पाटी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता श्री आनन्द सिंह बिष्ट के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
सुश्री मायावती ने ट्वीटकर कहा “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता श्री आनन्द सिंह बिष्ट की इलाज के दौरान आज दिल्ली के एम्स में हुई मौत की खबर अति-दुःखद। कुदरत इनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता श्री आनन्द सिंह बिष्ट की इलाज के दौरान आज दिल्ली के एम्स में हुई मौत की खबर अति-दुःखद। कुदरत इनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
— Mayawati (@Mayawati) April 20, 2020
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में देहांत हो गया था। उन्होंने सोमवार सुबह 10:44 बजे अस्पताल में आखिरी सांस ली। वे 89 वर्ष के थे।


