विपक्षी दलों को प्रताड़ित करने का षडयंत्र कर रही है मोदी सरकार : मायावती
आयकर विभाग की कार्रवाई से खिन्न बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया है

लखनऊ । आयकर विभाग की कार्रवाई से खिन्न बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया है कि केन्द्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक षडयंत्र के तहत विपक्षी दलों को फर्जी मामलों में फंसा कर प्रताड़ित कर रही है।
सुश्री मायावती ने ट्वीट किया “ बीजेपी केन्द्र की सत्ता का अभी भी दुरुपयोग कर अपने विपक्षियों को षडयंत्र के तहत जबरन फर्जी मामलों में फंसाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। इसी क्रम में अब मेरे भाई-बहनों आदि को भी जबर्दस्ती परेशान किया जा रहा है, जो अति-निन्दनीय है। लेकिन इससे बीएसपी डरने व झुकने वाली नहीं है।”
बीजेपी केन्द्र की सत्ता का अभी भी दुरुपयोग कर अपने विपक्षियों को षडयंत्र के तहत जबरन फर्जी मामलों में फंसाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। इसी क्रम में अब मेरे भाई-बहनों आदि को भी जबर्दस्ती परेशान किया जा रहा है, जो अति-निन्दनीय है। लेकिन इससे बीएसपी डरने व झुकने वाली नहीं है।
— Mayawati (@Mayawati) July 18, 2019
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने गुरूवार को सुश्री मायावती के भाई और पार्टी उपाध्यक्ष आनंद कुमार की कथित रूप से नाेएडा में 400 करोड़ रूपये की बेनामी संपत्ति जब्त कर ली थी।


