मायावती ने बुंदेलखंड क्षेत्र की जिम्मेदारी जगजीवन राम अहिरवार को सौंपी
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में अपनी पुरानी मजबूत पकड़ बनाने के मकसद से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने अब इस क्षेत्र के समन्वयक की जिम्मेदारी जगजीवन राम अहिरवार को सौंपी

झांसी । उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में अपनी पुरानी मजबूत पकड़ बनाने के मकसद से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने अब इस क्षेत्र के समन्वयक की जिम्मेदारी जगजीवन राम अहिरवार को सौंपी है।
नगरपालिका कालपी के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अहिरवार को यह बडी जिम्मेदारी सौंपकर बसपा प्रमुख ने उनका कद और रूतबा दोनों बढा दिया है। इसके साथ ही भूपेंद्र आर्या को बुंदेलखंड का समन्वयक बनाया गया है।
सुश्री मायावती के फैसले से गदगद क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओ ने श्री अहिरवार के कार्यों से संगठन में मजबूती आने तथा जमीनी और मेहनती कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलने की उम्मीद जतायी है।
जगजीवन राम अहिरवार कालपी विधानसभा क्षेत्र के लगातार सात वर्षों तक अध्यक्ष रहकर पार्टी को मजबूती दे चुके हैं।
बसपा सुप्रीमो के फैसले पर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि निकट भविष्य में नव नियुक्ति समन्वयक जगजीवन राम अहिरवार की कार्यकुशलता एवं क्षमताओं से बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी सीटों में बसपा नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी तथा संगठन को मजबूती मिलेगी।


