Begin typing your search above and press return to search.
देश मेे कोरोना टीकाकरण की धीमी गति को मायावती ने बताया चिंताजनक
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने देश मेे कोरोना टीकाकरण की कथित धीमी गति को चिंता जनक बताया है

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने देश मेे कोरोना टीकाकरण की कथित धीमी गति को चिंता जनक बताया है ।
बसपा अध्यक्ष ने आज ट्वीट में कहा कि टीकाकरण की धीमी गति बेहद चिंताजनक है । कम टीका लगने से कोरोना से मौत की संख्या बढ़ है ।
घातक कोरोना प्रकोप से देश की जनता को बचाने के लिए दुनिया के मुकाबले में भारत में टीकाकरण (vaccination) की जो स्थिति है वह काफी भयावह, जबकि दूसरा टीका तो और भी कम लोगों को लग पाया है जो अति-गंभीर व चिन्ताजनक। केन्द्र व सभी राज्य सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें, बीएसपी की माँग।
— Mayawati (@Mayawati) May 22, 2021
उन्होंने केंद्र सरकार से गुजारिश की है कि टीकाकरण की गति को तेज किया जाना चाहिये ।
Next Story


