मायावती ने पीएम से दलितों के लिए अध्यादेश लाने की मांग की
भीमराव बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी के दलित प्रेम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता बाबा साहब के नाम पर नाटकबाजी करते हैं।

नई दिल्ली। एससी-एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर हुए विरोध के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीम राव अंबेडकर के लिए अपनी श्रद्धा जतलाई थी और खुद को दलितों हितैषी बताया था, उन्ही बाबा साहेब की जयंती पर अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी की नीयत पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि अगर आपको वाकई दलितों की चिंता है तो एससी-एसटी एक्ट को प्रभावी बनाने के लिए अध्यादेश लेकर आएं।
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी के दलित प्रेम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता बाबा साहब के नाम पर नाटकबाजी करते हैं।
मोदी सरकार बाबा साहब के नाम से योजनाएं शुरू कर दलितों को रिझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इन सबसे दलितों का कोई भला नहीं होगा।
मायावती सुप्रीमो ने निशाना साधते हुए कहा कि आज बीजेपी शासित राज्यों में सबसे ज्यादा दलितों का उत्पीड़न हो रहा है। लेकिन वहां की सरकारें दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं करतीं।
अगर आप वाकई दलितों की चिंता करते हैं तो सबसे पहले उनके खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोकें। उन्होंने कहा कि ये तभी मुमकिन है, जब दलितों और आदिवासियों के लिए बना कानून एससी-एसटी एक्ट 1989 मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से कहना चाहती हूं कि, अगर आपकी नीयत साफ है तो कोर्ट के फैसले का इंतजार किए बिना ही एससी-एसटी एक्ट को प्रभावी बनाने के लिए अध्यादेश लाएं। आपको बतादें कि बीएसपी सुप्रीमो कई बार एक्ट को मज़बूत करने के लिए आवाज़ उठा चुकी हैं और आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर उन्होंने एक बार फिर अपनी मांग दोहराई है।


