नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जारी किए मायावती के आॅडियो टेप
बसपा से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती और उनकी बातचीत की कुछ आॅडियो क्लिप जारी की जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उम्मीदवारों से वसूली के लिए खुद मायावती ही कहती थीं ।
नई दिल्ली। बसपा से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती और उनकी बातचीत की कुछ आॅडियो क्लिप जारी की जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उम्मीदवारों से वसूली के लिए खुद मायावती ही कहती थीं और एेसे 150 टेप उनके पास और भी हैं।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दावा किया की मायावती ने चुनाव में हार मिलने के बाद मुसलमानों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मायावती ने मुसलमानों को गद्दार तक कहा। सिद्दीकी ने कहा, चुनाव के बाद मायावती ने मुझे दिल्ली बुलाया। मेरे साथ बेटा अफजल भी था। उन्होंने पहला सवाल किया कि मुसलमानों ने बीएसपी को वोट क्यों नहीं दिया? मैंने कहा कि बहनजी ऐसा नहीं है। मुसलमानों ने बीएसपी को वोट दिया। असलियत यह है कि जब तक कांग्रेस और एसपी का गठबंधन नहीं हुआ था, तब तक मुसलमान हमारे साथ ज्यादा संख्या में थे। जैसे ही गठबंधन हो गया मुसलमान कन्फ्यूज होकर बंट गए। हमें भी उनका वोट मिला, लेकिन पहले जितनी संख्या में थे, उतना वोट नहीं मिला। इस पर मायावती ने कहा कि मैं आपकी बात से सहमत नहीं हूं।'
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मायावती जब बिल्सी से चुनाव लड़ रही थीं, उस दौरान सभी जिम्मेदारी मेरे पर ही थी। इस दौरान मेरी इकलौती बेटी बीमार हो गई. पत्नी का फोन आया कि फौरन आ जाओ, शायद बचेगी नहीं. मैंने मायावती से घर जाने की इजाजत मांगी। लेकिन उन्होंने जाने नहीं दिया और कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं है। इसके बाद मेरी बेटी की मौत हो गई लेकिन फिर भी उन्होंने उसकी अंत्येष्टि में भी जाने नहीं दिया और मैं वहा नहीं गया और मेरी बेटी दफना दी गई।
बसपा को सतीश चंद्र मिश्रा की साजिश के तहत मायावती व आनंद कुमार द्वारा समाप्त किया जा रहा है। दलित समाज का कोई व्यक्ति सीएम ने बन सके इसलिए इतिहास में सिर्फ अपना ही नाम लिखने के लिए मायावती बसपा को बर्बाद कर रही हैं। मनगढ़ंत आरोप लगकर मुझे और मेरे बेटे को निकाला गया। सतीश चंद्र मिश्रा ने अवैध बूचड़खाने का आरोप तो लगा दिया, लेकिन किसी एक का नाम तो बता दें ।
आज तो वसूली वाले आॅडियो टेप जारी किया है। जैसे-जैसे मेरे खिलाफ मायावती आगे बढ़ेंगीं। वैसे-वैसे मैं टेप जारी करता जाउंगा। नसीमुद्दीन ने धमकी देते हुए कहा कि वह आने वाले समय में मर्डर वाले टेप को भी जारी करेंगे।


