मायावती का कांग्रेस पर हमला, कहा- धोखेबाज है कांग्रेस और भाजपा
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि देश की बदहाली के लिये जिम्मेदार कांग्रेस और भाजपा को सबक सिखाने के लिये गठबंधन को कसौटी पर परखने की जरूरत

कानपुर । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि देश की बदहाली के लिये जिम्मेदार कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबक सिखाने के लिये गठबंधन को कसौटी पर परखने की जरूरत है।
कानपुर देहात मेें अकबरपुर लोकसभा के अंतर्गत रमईपुर पहुंची सुश्री मायावती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा को जनता ने खूब मौके दिए लेकिन दोनों ने आपके साथ ईमानदारी नहीं बरती। सिर्फ और सिर्फ आप को धोखा दिया इसलिए अब इन्हें मौका देने की जरूरत नहीं है। एक बार गठबंधन को मौका दें जिससे गठबंधन मजबूत हो सके और भाजपा को जड़ से उखाड़ कर फेंक सके।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ जुमलेबाजी की है। उन्होंने बेरोजगारों,किसानों,दलितों,पिछड़े वर्गों, मुसलमानों से किए अच्छे दिन के वादे पूरे नहीं किए हैं। भाजपा के छोड़े गए जानवरों ने फसलों को बर्बाद करके रख दिया हैं जिसको लेकर किसान बेहद परेशान है। गरीब की हालत बहुत खराब हुई है। पिछले लोकसभा चुनाव में अच्छे दिन का वादा और अब सबका साथ और सबका विकास भी एक जुमला बन गया है।


