मई दिवस-बोरे बासी खाओ-मंहगाई भत्ता ला भूल जाओ
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध व रायपुर ट्रेड यूनियन कौंसिल ने आज मई दिवस मनाया किंतु छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिपरिषद् में मंहगाई भत्ता जिसकी व्याकुलता से इंतजार था

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध व रायपुर ट्रेड यूनियन कौंसिल ने आज मई दिवस मनाया किंतु छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिपरिषद् में मंहगाई भत्ता जिसकी व्याकुलता से इंतजार था, घोषित न किए जाने से प्रदेश के कर्मचारी आक्रोषित है। पूरे प्रदेश में कर्मचारी यही उद्धोष कर रहे है कि ‘‘मजदूर दिवस में बोरे बासी खाओं-मंहगाई भत्ता को भूल जाओ‘‘। प्रदेश के अनेक कर्मचारी संगठनों ने मई दिवस मनाने में अनुमति का अवरोध की निंदा करते हुए अब मजदूर दिवस मजदूरों का नहीं बल्कि सरकार द्वारा प्रयोजित होने के कारण धिक्कार दिवस भी मनाया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध के प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खॉन ने बताया है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति का सम्मान करते हुए बोरे बासी तो खाया गया। किंतु बांसी खाने के लिए प्रदेश के कर्मचारियों के लंबित 17 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता की धोषणा न किए जाने से कर्मचारियों में निराशा हुई।
रायपुर ट्रेड यूनियन कौंसिल संयोजक एच.पी.साहू, प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा, महामंत्री उमेश मुदलियार, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अजय तिवारी, प्रांतीय सचिव सी.एल.दुबे, सुरेन्द्र त्रिपाठी, के नेतृत्व में धरना स्थल इदगाह भाठा मैदान में धरनारत् उद्यानिकी कर्मचारी संध के प्रदेश अध्यक्ष चिंतरंजन दास, विजय पटेल, कृष्णा साहू के साथ मजदूर दिवस मनाकर नियमितिकरण न कर, विद्युत संविदा कर्मचारियों पर लाठी चार्ज व गिरफ्तारी की निंदा की गई। इसी प्रकार अनियमित संयुक्त कर्मचारी महासंध के प्रदेशाध्यक्ष रवि गढ़पाले, गोपाल प्रसद साहू आदि ने पत्रकार वार्ता में प्रदर्शन के प्रशासनिक अनुमति न मिलने, नियमितिकरण के वादाखिलाफी के विरोध में प्रदेश में ‘‘धिक्कार दिवस‘‘ मनाया।
छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संध को 01 मई को अंशकालिक से पूर्णकालिक धोषित करने का आश्वासन देरकर संतोष खाण्डेकर प्रांताध्यक्ष व प्रदीप वर्मा मिडिया प्रभारी के नेतृत्व मेे हजारों की संख्या में शासकीय कार्यक्रम में आमंत्रित किये जाने पर भाग लिया गया। किंतु उनके संबंध में कोई धोषणा नहीं की गई। देर रात्रि निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की आपात बैठक आज 2 मई को संध्या 6 बजे गौरवपथ स्थित कर्मचारी भवन में आहूत की गई है, जिसमें मंहगाई भत्ता की धोषणा न होने, नियमितिकरण का निर्णय न होने के संबंध में आगामी रणनीति बनाकर निर्णय लिया जावेगा।


