सब कुछ धन्नासेठों को फायदा पहुचाने के लिये किया जा रहा: मायावती
मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर देश की सम्पत्ति का निजीकरण किये जाने का आरोप लगाया

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर देश की सम्पत्ति का निजीकरण किये जाने का आरोप लगाते हुये कहा कि यह सब कुछ धन्नासेठों को फायदा पहुचाने के लिये किया जा रहा है।
मायावती ने आज यहां जारी बयान में कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार राष्ट्रीय सम्पत्ति कोयला का भी निजीकरण करके कुछ धन्ना सेठों को फायदा पहुचाने के लिये किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार बड़े-बड़े पूँजीपतियों तथा धन्नासेठों के हित में काम कर रही है। चार साल बीत जाने के बाद भी देश के सवा सौ करोड़ ग़रीबों, मज़दूरों, किसानों, युवाओं, बेरोज़गारों तथा अन्य मेहनतकश लोगाें से किये गये ’अच्छे दिन’ के वायदे अभी तक पूरे नही किये गये।
मायावती ने कहा कि प्राइवेट क्षेत्र पर इतनी मेहरबानियाँ क्यो की जा रही हैै जबकि निजी क्षेत्र की कम्पनियाँ देश को लूटने में लगी हुई हैं। भाजपा सरकार अपना कान, आँख सब कुछ बन्द किये हुये है।
उन्होने कहा कि मोदी सरकार के चार वर्ष के शासनकाल में देश की आमजनता को महसूस हो गया है कि देश की सम्पत्ति को लूटने मामले में कांग्रेस और भाजपा की सरकारें चोर-चोर मौसेरे भाई ही लगते हैं।


