मौलाना वस्तानवी की अपील गुजरात में समझदारी से वोट करें मुसलमान
मजलिस-ए-शुरा एवं मजलिस-ए-आमला के महत्वपूर्ण सदस्य मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी ने गुजरात चुनाव में वहां के मुसलमानों से सोझ समझकर वोट करने की अपील है

देवबंद। देवबंदी मसलक की सबसे बड़ी इस्लामिक शिक्षण संस्था की सर्वोच्च अधिकार प्राप्त समिति मजलिस-ए-शुरा एवं मजलिस-ए-आमला के महत्वपूर्ण सदस्य मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी ने गुजरात चुनाव में वहां के मुसलमानों से सोझ समझकर वोट करने की अपील है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी समझे जाने वाले श्री वस्तानवी ने गुजरात चुनाव में मुसलमानों को सोझ समझकर वोट करने की अपील की। गुजरात के अक्कल कुआ भड़ौच स्थित देश के सबसे बड़े मदरसे के संचालक एवं मोहत्मीम गुलाम मोहम्मद वस्तानवी ने कहा कि सभी दीनी मदरसों में दीन के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी छात्रों को दी जानी चाहिए ताकि पढ़ लिखकर छात्र अच्छा रोजगार पा सके और अपना भविष्य बना सकें।
मौलाना वस्तानवी को उनके मोदी प्रेम के कारण दारूल उलूम ने 2012 में मोहत्मीम पद से हटा दिया था। उन्होंने मोहत्मीम पद के 2011 के चुनाव में जमीयत उलमाए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दारूल उलूम के हदीस के प्रोफेसर मौलाना अरसद मदनी को पराजित किया था।
मौलाना अरसद मदनी वस्तानवी के समधी भी हैं लेकिन मोदी समर्थक होने का आरोप लगाकर मोहत्मिम पद से हटा दिया गया था जिससे वस्तानवी देश और दुनिया में बड़ी शख्सियत के रूप में चर्चित हुए थे।


