मौलाना असगर को हज कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर शिया समुदाय में हर्ष
हैदरी जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना असग़र मेंहदी साहब को छत्तीसगढ़ स्टेट हज कमेटी का सदस्य बनाये जाने पर राज्य के मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है
रायपुर। हैदरी जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना असग़र मेंहदी साहब को छत्तीसगढ़ स्टेट हज कमेटी का सदस्य बनाये जाने पर राज्य के मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मौलाना असग़र मेंहदी साहब को सदस्य बनने पर छत्तीसगढ़ शीआ सोशियल वेलफेयर एवं शीआ समुदाय के अनेक वरिष्ठजनों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत कर उन्हें बधाईयाँ दीं।
सर्वप्रथम जनाब मौलाना ज़हीरूल हसन साहब (इमामे जुमा मस्जिद फरीद नगर पूर्व सदस्य हज कमेटी) ने पुष्पगुच्छ पेश कर उनका स्वागत किया तत्पश्चात् गुलाम असकरी, मोहम्मद यूशा (पूर्व सदस्य हज कमेटी) ने भी उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मौजूद समुदाय के वरिष्ठ नागरिकगण हाजी सलमान अली ज़िया, शमीमुल हसन शमीम, काविश हैदरी, शमशीर अली करबलाई, हाजी गौहर अली, शब्बीर हुसैन, तसव्वर हुसैन, क़मर अब्बास, अफ़ज़ाल हुसैन, जौहर अब्बास, अलमदार हुसैन, सफदर अली, जौहर अली, मोहम्मद इरतेक़ा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।


