संसद में गूंजा ट्राई अध्यक्ष के डाटा बैंक सार्वजनिक होने का मामला
दूर संचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष आर एस शर्मा का निजी डॉटा आधार के जरिए सार्वजनिक होने का मामला आज लोकसभा में गूंजा और सरकार से लोगों के निजी डाटा की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की म

नयी दिल्ली। दूर संचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष आर एस शर्मा का निजी डॉटा आधार के जरिए सार्वजनिक होने का मामला आज लोकसभा में गूंजा और सरकार से लोगों के निजी डाटा की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की गयी।
कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल ने शून्यकाल में यह मामला उठाया और कहा कि खुद श्री शर्मा ने अपनी निजी सूचनाएं सार्वजनिक होने की जानकारी दी है। श्री शर्मा के अनुसार उनकी निजी सूचनाएं आधार नम्बर के सार्वजनिक होने से लीक हुई है।
वेणुगोपाल ने इसे गंभीर स्थिति बताया और कहा कि ट्राई जैसे महत्वपूर्ण संस्थान के अध्यक्ष की निजी सूचनाएं आधार में सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की स्थिति का आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने निजी सूचनाएं सार्वजनिक करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की और कहा कि सरकार को आधार में मौजूद लोगों की निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता इंतजाम करने और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि यदि निजी सूचनाएं सार्वजनिक होंगी तो वैश्विक अपराधियों की निगाह इस पर पड़ सकती है और आधार नम्बर के जरिए वे निजी जानकारी जुटाकर बड़े अपराध को अंजाम दे सकते हैं।


