Begin typing your search above and press return to search.
मैट स्मिथ फिल्म 'मॉरबियस' का हिस्सा हो सकते हैं
ब्रिटिश अभिनेता मैट स्मिथ फिल्म 'मॉरबियस' का हिस्सा हो सकते हैं क्योंकि उनकी इस फिल्म से जुड़ने को लेकर बातचीत अंतिम चरण में

लॉस एंजेलिस। ब्रिटिश अभिनेता मैट स्मिथ फिल्म 'मॉरबियस' का हिस्सा हो सकते हैं क्योंकि उनकी इस फिल्म से जुड़ने को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है।
'वैरायटी डॉट कॉम' के अनुसार, 'सेफ हाउस' के निर्देशक डेनियल एसपिनोसा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। मैट स्मिथ के किरदार का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है, बस इतना बताया गया है कि वह फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे।
नेटफ्लिक्स श्रृंखला 'लॉस्ट इन स्पेस' को मैट सजैमा और बर्क शार्पलेस ने मिलकर बनाया था। उन्होंने ही इस फिल्म की भी पटकथा लिखी है। एवि एरड और मैट टोल्मैक लुकास फॉस्टर के साथ मिलकर 'मॉरबियस' का निर्माण कर रहे हैं।
Next Story


