मथुरा: नूडल फैक्ट्री में विस्फोट से चार झुलसे
उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के हाईवे थाना क्षेत्र में महोली रोड़ के एक मकान में अवैध रूप से चल रही नूडल फैक्ट्री में आज हुए विस्फोट से चार श्रमिक गंभीर रुप से झुलस गए

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के हाईवे थाना क्षेत्र में महोली रोड़ के एक मकान में अवैध रूप से चल रही नूडल फैक्ट्री में आज हुए विस्फोट से चार श्रमिक गंभीर रुप से झुलस गए ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटना उस समय हुई जब नूडल सुखाने के लिए श्रमिक उस कमरे में घुसे ही थे । कमरे में रात से सीएनजी गैस लीक कर रही थी लेकिन श्रमिकों को पता नहीं था। श्रमिकों ने नूडल सुखाने के लिए जैसे ही हीटर का बटन दबाया और तेजी से विस्फोट के साथ मकान की छत उड़ गई । विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के मकानों की कुछ दीवारें भी चटक गईं।
विस्फोट की आवाज सुनकर लोगों ने श्रमिकोें को निकाला तथा पुलिस को सूचना दी । इस घटना में झुलसे श्रमिकों मो़0 गुलाब निवासी कलकत्ता एवं अंकित निवासी ग्राम चन्द्रपा थाना सादाबाद को जहां स्वर्ण जयन्ती अस्पताल में भर्ती कराया वहीं सहजाद निवासी बिहार एवं राम गोपाल को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल रामगोपाल निवासी उसफार थाना हाईवे ने बताया कि यहां पर नूडल्स और सास बनाई जाती थी।
पुलिस के अनुसार नूडल्स बनाने की फैक्ट्री का मालिक हरिओम कोतवाली इलाके के कृष्णानगर में था लेकिन फैक्ट्री महोली रोड में चलाता था। इस सिलसिले में अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।


