मथुरा पुलिस ने किए 2 असलहा तस्कर, हथियार बरामद
उत्तर प्रदेश की मथुरा जिला पुलिस ने कोसीकलां क्षेत्र से दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार बरामद किए

मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा जिला पुलिस ने कोसीकलां क्षेत्र से दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीशचन्द्र ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात कोसीकला पुलिस कोटबन सीमा पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो तस्करों सद्दाम और इब्बर निवासी नगला उटावर को घेराबंदी करके दबोच लिया । तलाशी के दौरान उनके कब्जे से तीन पिस्टल 32 बोर मय 15 जिन्दा कारतूस, दो रिवाल्वर 32 बोर, दो तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर और कुछ कारतूस बरामद किए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ पर बताया कि वे लोग मध्यप्रदेश से हथियार यहां लेकर आते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में बेचते हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने किस-किस को हथियार बेचे हैं और किससे हथियार खरीद कर लाते हैं, इसकी जांच की जा रही है । गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज जेल भेज दिया गया है।


