मथुरा पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने कोसीकला क्षेत्र से शुक्रवार को दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के 82 हजार रुपये और हथियार आदि बरामद किए गए

मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने कोसीकला क्षेत्र से शुक्रवार को दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के 82 हजार रुपये और हथियार आदि बरामद किए गए।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोसीकलाॅ पुलिस ने सूचना के आधार पर ग्राम नई को जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान 25-25 हजार रुपये के दो इनामी अपराधियों साजिद और पहलू को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके तीन साथी फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूट के 82 हजार रुपये ,दो तमंचें और कारतूस के अलावा लूटी गई कार बरामद हुई। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें साजिद के विरूद्ध राजस्थान, हरियाणा और मथुरा जिले के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के 24 अभियोग एवं अभियुक्त पहलू के विरूद्ध मथुरा के विभिन्न थानों में चोरी, धोखाधडी, लूट व आम्र्स एक्ट के 09 अभियोग पंजीकृत हैं ।
प्रवक्ता ने बताया कि दोनों बदमाश नॅूह मेवात हरियाणा के रहने वाले हैं । ये मथुरा के कोसीकलां थाने पर दर्ज मामले में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित था। दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।


