मथुरा पुलिस ने किया मुठभेड़ में 4 बदमाशों को गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने बरसाना क्षेत्र से मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया

मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने बरसाना क्षेत्र से मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य शुक्ला ने बुधवार को यहां बताया कि गोवर्धन क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक जगवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सुनील तोमर और पुलिस टीम बदमाशों की धरकपड़ में लगी थी।
उसी दौरान सूचना मिलने पर वह खुद पुलिस टीम के साथ नगला इमाम खां तिराहा के पास पहुंचे । खुद को घिरा देख मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई करते हुए भाग रहे चार बदमाशों को दबोच लिया । पकड़े गये बदमाशों में नूंह,मेवात हरियाणा से गैंगस्टर और चोरी के मामले में हवालात तोड़कर फरार बदमाश आसिफ के अलावा इसके साथी अंसार और राशिद और बरसाना निवासी निसार शामिल है। बदमाशों के पास से दो तमंचे,कारतूस,एक लूटा गया मोबाइल, सोने की जंजीर, चोरी की तीन बाइक बरामद की।
श्री शुक्ला ने बताया कि इसी के साथ गत 26 मई और पांच जून को कोसीकलां क्षेत्र में बाहर के रहने वाले दो लोगों को ओएलएक्स पर सस्ते दामों में गाड़ी बेचने का झांसा देकर इन लोगों ने बुलाया था और उसी दौरान शातिर बदमाशों ने उनसे लाखों की नगदी लूट ली थी। पुलिस ने कोसीकलां क्षेत्र में की गई लूट की रकम में से एक लाख 48 हजार रूपए भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हे जेल भेज दिया गया है।


